Vision and Mission

  • Home
  • About Us
  • Vision and Mission

Vision and Mission

gekjh lUn`f’V (Our Vision)
राष्ट्रीय उच्च शिक्षा नीति के अनुरूप छात्र-छात्राओं के बीच उत्कृष्ट शिक्षा, मूल्य प्रणाली, रचनात्मकता तथा वैश्विक क्षमता की खोज के साथ उनके सर्वांगीण विकास का समाज कल्याण के निमित संधान करना ।

gekjk /;s; (Our Mission)
  • छात्रों को अधिक रचनात्मक, अभिनव, प्रयोगशील व प्रगतिशील बनाने के लिए मदद करना जिसमे वे उत्कृष्ट बन सके।
  • ICT , EDU -सात और MOOCS जैसे आधुनिक माध्यमों को शिक्षण में शामिल करना जिसमे महाविद्यालय के भौतिक और शैक्षणिक आधारभूत संरचना और मानव संसाधनों को सुदृढ़ किया जा सके।
  • मूलपुरक, गुणवत्तापरक, शिक्षा द्वारा छात्रों के समग्र विकास की सुविधा उपलब्ध कराना।
  • दक्षता और क्षमताओं को विकसित करने में छात्रों की सहायता करना जिससे गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान की जा सके और छात्रों में आत्मविश्वास, निर्णय लेने की शक्ति, नेतृत्व गुणों को प्रोत्साहित किया जा सके जिसमे चरित्रवान नागरिक बनकर समग्र राष्ट्र का उन्नयन हो सके।
  • पुरोला शहर व ग्रामीण अंचलो में सामाजिक व आर्थिक रूप से कमज़ोर विद्यार्थियों के नामांकन दर में वृद्धि हेतु प्रयास करना जिससे वे अपना शैक्षिक उन्नयन कर सके।
  • छात्रों में सकारात्मकता विचारधारा को विकसित करना जिससे समग्र समाज का उन्नयन हो सके।
  • गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करना जिससे विद्यार्थियों की योग्यताओं में विकास हो उनमें आत्मचिंतन, आत्मनिष्ठा, सदभाव, आत्मविश्वास, निर्णय लेने तथा कुशल नेतृत्व प्रदान करने जैसी योग्यताएं विकसित हों।
  • उच्च शिक्षा को प्रासंगिक बनाते हुए समाज, राष्ट्र के आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक तथा तकनीकी विकास में उसकी भूमिका सुनिश्चित करना।
  • रोज़गारपरक शैक्षिक कार्यक्रम प्रारम्भ करना जिससे छात्र/छात्राएँ स्वरोज़गार अपनाकर आत्मनिर्भर बन सके।
  • शिक्षा में गुणात्मकता की दृष्टि से शोध संबधी मापदंडो व विचारधारा को छात्र-छात्राओं के मध्य विकसित करना एवं इस विचारधारा को सुगम बनाना।
  • देश के सर्वोच्च सेवाओं हेतु विद्यार्थियों को मानसिक व शैक्षिक रूप से तैयार करना।